अल्मोड़ा:- जिले में आयोजित खेल महाकुंभ में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन…… जीते इतने मेडल

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2024 का शुभारंभ(नगर क्षेत्र/न्यायपंचायत स्तर )तारीख 4 एवं 5 अक्तूबर 2024 स्थान हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा एवं पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
जिसमें विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 27 गोल्ड मेडल,16सिल्वर मेडल,12 ब्रांच मेडल प्राप्त किया।

अण्डर14 वर्ग एथलेटिक्स में कुल प्रदर्शन
1- दिव्यांशु बिष्ट 9th 600 मी०3rd
2- लोकेश तिवारी 9th 600 मी०2nd
3- हिमांशु बिष्ट 8th गोला फेंक 2nd
4- मानसी ढेला 60 मीटर 2nd
5- अंकुल कुमार 7th ऊंची कूद 2nd
6- धीरज बिनौली गोला फेंक ऊंची कूद 1st

अण्डर17 वर्ग एथलेटिक्स में कुल प्रदर्शन

1- मनोज जोशी 12th 100 मी०3rd ऊंची कूद 2nd
2- योगेश मेहता12th 800 मी० 2nd
3- प्रियांशु आर्य 12th 200 मी०2nd
4- शुभम भैसोड़ा12th चक्का फेंक 2nD
5- संजय सूप्याल10thलंबी कूद 2nd
6- रोहन बोरा 12th1500 मी० 2nd
7- ऋषि कोरंगा 12th 100 मी० 1st,लंबी कूद 1st
8- कमल जोशी 12th 100 मी०1st, लंबी कूद 1st
9- हिमांशु नाथ गोस्वामी 12th 800 मी०1s,ऊंची कूद1st

       *खो-खो*

U- 14 गर्ल्स 3rd U-14 बॉयज 1st
कबड्डी
U- 14 बॉयज 1st U-17 बॉयज 2nd

पंकज रावत 11th व प्रदीप भोज 11 th ब्लॉक कबड्डी टीम U 17 हेतु चयनित शुभम भैसोड़ा एवं राहुल मेहरा ब्लॉक खो खो U 17 हेतु चयनित किये गये है। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया
छात्रों के इस प्रदर्शन पर समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply