अल्मोड़ा:- जनता दरबार में सुनी गई लोगों की समस्याएं….. छाए रहे यह मुद्दे

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत में जनता दरबार के दौरान विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार के दौरान लोगों ने बिजली और पानी के मुद्दे सबके सामने रखें इसके साथ ही विधायक नैनवाल द्वारा मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। अल्मोड़ा के ताड़ीखेत स्थित कार्यालय में बीते रविवार को बैठक के दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा और जो भी लोग कार्यालय पहुंचे थे उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निदान होगा। बैठक के दौरान पानी और बिजली के मुद्दे छाए रहे तथा लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि विभागीय अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी निदान करेंगे। इस बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।