अल्मोड़ा:- स्याल्दे में बदहाल सड़क को लेकर लोगों ने निकाली रैली

अल्मोड़ा। जिले के स्यालदे क्षेत्र में लोगों द्वारा बदहाल सड़क को लेकर रैली निकाली गई और विरोध प्रदर्शन किया गया। जिले के स्याल्दे में काफी लंबे समय से डोटियाल- बाजखेत- नैल- कमान – चंपानगर सड़क बदहाल पड़ी है और लोगों द्वारा उसके डामरीकरण व चौड़ीकरण की मांग की जा रही है। कलोगों में उनकी मांग पूरी न होने को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को क्षेत्र वासियों ने रैली भी निकाली रैली में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ,सामाजिक संगठन के सदस्य, स्थानीय लोग शामिल हुए लोगों का कहना है कि सड़क के सुधार का आश्वासन तो मिला लेकिन अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है तथा उनका कहना है कि यदि जल्द काम नहीं किया गया तो आक्रोश बड़े आंदोलन में बदल जाएगा।

Leave a Reply