अल्मोड़ा:- पेयजल के लिए भटक रहे हैं लोग….. तहसील में किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। जिले में स्थित स्याल्दे विकासखंड क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें कई समय से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या के चलते लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए धरना भी दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी है और अब तक समाधान नहीं किया गया है इसके बाद ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जमकर नारेबाजी की जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

दिए हुए ज्ञापन में कहा गया है कि गांव के नगरगांव तोक ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए सिलकोट गधेरे से योजना बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था जिसके बाद तल्ला भाकुडा तक पेयजल योजना बनाकर वहां टैंक का निर्माण भी किया गया। इस योजना का निर्माण करने के बाद भी अभी तक लोगों को पेयजल नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अन्य गांवों को इस योजना से लाभ दिया जा रहा है लेकिन नगरगांव के ग्रामीणों को आज तक पेयजल नहीं मिला। ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि उन्हें जल्द से जल्द पेयजल मुहैया नहीं कराया गया तो सभी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने के दौरान तहसील परिसर में नगरगांव निवासी भगवत सिंह ,ललित बिष्ट, ध्यान सिंह, प्रकाश बिष्ट ,गोपाल सिंह ,कुंदन बिष्ट ,तुलसी देवी, ममता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply