Almora -: अब सब्जी विक्रेता नहीं वसूल सकेंगे मनमाने दाम, हर सब्जी की दुकान में चस्पा होगी रेट लिस्ट

अल्मोड़ा| सब्जी की कीमत बढ़ गई है, दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं के मनमाने दामों से लोग परेशान है| लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने हर सब्जी की दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं| इसकी जिम्मेदारी पूर्ति विभाग और नगर पालिका को सौंपी है| यदि व्यापारी ने रेट लिस्ट चस्पा नहीं की है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी| इससे मनमाने दामों पर लगाम लगेगा|


दरअसल, लगातार सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, कई सब्जी विक्रेता सब्जी के मनमाने दाम ले रहे हैं| हर 10 कदम की दूरी पर स्थित दुकान में एक सब्जी की अलग-अलग कीमतें वसूली जा रही है| इस कारण लोगों ने डीएम से शिकायत की| उन्होंने सब्जी की कीमतों को नियंत्रित और मनमाने दाम वसूलने वाले व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने हर सब्जी की दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा करने का निर्णय लिया| जिसकी कवायद शुरू हो गई है|
अब हर व्यापारी को दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी, ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी| रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए पूर्ति विभाग और नगर पालिका की टीम सब्जी की दुकानों का निरीक्षण कर रही है| बता दें विभाग ने ग्राहकों से भी जागरूकता दिखाने की अपील की गई है|