अल्मोड़ा -: अब नगर के लोगों को दूषित पानी से मिलेगा निजात, जानिए जल संस्थान का प्लान

अल्मोड़ा नगर के लोगों को दूषित पानी से जल्द निजात मिलेगा| जल संस्थान 17 नालों से गुजरने वाली पेयजल लाइन को व्यवस्थित करने वाला है| जीर्णशीर्ष पेयजल लाइन का सुधारीकरण एक करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा|


दरअसल नगर में आपदा के खतरे को कम करने के लिए तैयार किए गए ड्रेनेज प्लान के तहत 39 पुराने नालों को खोला जाना है| इसमें पूर्व जल संस्थान 17 सालों से गुजरने वाली पेयजल लाइन को एक करोड़ 62 लाख की लागत से व्यवस्थित करेगा| इस दौरान लाइन की लीकेज भी बंद की जाएगी| जिसके लिए जल संस्थान को डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान मिल गया है| नालों से होकर गुजरने वाली पेयजल लाइन व्यवस्थित होने से लोगों को पैदल रास्तों पर चलने में सुविधा होगी और पानी भी साफ मिल सकेगा|
बता दें नगर में अधिकतर पेयजल लाइनें नालों से होकर गुजर रही है| इससे पानी के साथ लोगों के घरों में दूषित पानी भी पहुंच जाता है| जिससे जल जनित रोग होने की आशंका रहती है| अब यदि नालों से गुजरने वाली लाइन वहां से हटाकर व्यवस्थित होगी तो लोगों के घरों तक साफ पानी पहुंचेगा|
जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी के अनुसार, ड्रेनेज प्लान के तहत नालों में बिछी पेयजल लाइन को व्यवस्थित करने के लिए शासन से राशि मिल गई है| टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है| कार्य जल्द शुरू किया जाएगा|