Almora -: अब सरकारी लैब की कोविड रिपोर्ट ही होगी मान्य, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए जारी निर्देश

अल्मोड़ा| चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के कोविड पॉजिटिव होने पर बाहर की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी| नोडल अधिकारी कार्मिक सीडीयो नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के अंतर्गत शासकीय लैब की rt-pcr रिपोर्ट ही मान्य होगी| यह रिपोर्ट संबंधित विस क्षेत्र के लिए तैनात नोडल चिकित्सक से प्रमाणित भी करनी होगी| कहा कि कार्मिकों की ओर से प्रस्तुत की जा रही कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आरटीपीसीआर पर आधारित नहीं आ रही है|

जिले के बाहर के निजी लैब की रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है| इसके अलावा कई कार्मिक व्हाट्सएप के माध्यम से रिपोर्ट भेज रहे हैं| इनकी प्रामाणिकता संदिग्ध प्रतीत हो रही है|
उन्होंने कहा कि सभी जिले के चिकित्सकों के नोडल अधिकारी तय किया गया है| इसके माध्यम से प्रस्तुत रिपोर्ट ही मान्य होगी| इसके लिए द्वाराहाट क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी डॉ रवि शंकर, चौखुटिया डॉ अमित रतन, विधानसभा सल्ट नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सिंह, देघाट डॉ एसके विस्वास, विधानसभा रानीखेत नोडल अधिकारी तारीखेत डॉ. केएस नबियाल, भिकियासेन डॉ. पीयूष रंजन, विधानसभा सोमेश्वर नोडल अधिकारी सोमेश्वर/ताकुला डॉ. सुधीर गुप्ता, अल्मोड़ा के लिए हवालबाग नोडल अधिकारी डॉक्टर रंजन तिवारी, भैंसियाछाना नोडल अधिकारी डॉ बीबी जोशी, विधानसभा जागेश्वर नोडल अधिकारी धौलादेवी/भैंसियाछाना के लिए भी डॉक्टर जोशी नोडल है, लमगड़ा नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप मर्तोलिया को नामित किया गया है|