अल्मोड़ा| धारानौला स्थित सिकुड़ा बैंड से लोवर माल रोड स्थित रोडवेज डिपो के पास तक प्रस्तावित 1123 मीटर टनल के निर्माण की दोबारा तैयारियां शुरू हो चुकी है| लोनिवि जल्द ही इसकी डीपीआर बनाने की तैयारी में है| टनल बनाने से धारानौला और लोअर माल रोड आपस में जुड़ जाएंगे| इससे बाजार और धारानौला क्षेत्र में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा| बताते चलें कि अल्मोड़ा नगर को जाम से मुक्त बनाने के लिए 2017 में सिकुड़ा बैंड से कर्नाटक खोला के पास स्थित रोडवेज डिपो तक 1123 मीटर लंबे टनल निर्माण का खाका खींचा गया था| जिसके बाद लोनिवि ने विशेषज्ञों से इसकी फिजिबिलिटी की जांच कराई थी जो, सही पाई गई| इसके अलावा विभाग ने इस टनल का प्रारंभिक स्टीमेट बनवाया था| इस स्टीमेट के आधार पर टनल निर्माण में करीब 163 करोड़ व्यय होना था| इसके बाद वन भूमि अधिग्रहण और 7-8 घरों के विस्थापन की रूपरेखा तैयार हुई थी| धीरे-धीरे प्रोजेक्ट हाशिए पर जाने लगा था| लेकिन बीते दिनों डीएम वंदना सिंह ने जाम से निजात दिलाने के लिए इस टनल निर्माण का दोबारा प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं| इसके बाद से लोनिवि इस प्रोजेक्ट पर दोबारा कार्य में जुट चुकी है| अब लोनिवि किसी कंपनी से जल्द से जल्द इसकी डीपीआर बनाने की तैयारी में जुटी है|
Recent Posts
- बागेश्वर – आदर्श आचार संहिता के अनुपालन वाले विज्ञापन स्वीकार्य -डीएम
- Uttarakhand:- राज्य के 100 निकायों में कल होगा मतदान…… मैदान में उतरे 5405 प्रत्याशी
- बागेश्वर:- आज के बच्चे कल का भविष्य…. शिक्षकों को पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करने की जरुरत -डीएम
- बागेश्वर:- 23 जनवरी मतदान दिवस के दिन सवेतन अवकाश घोषित
- बागेश्वर:- जिलाधिकारी आशीष भटगई एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आर घोड़के ने नगर पंचायत गरुड़ के मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण