अल्मोड़ा:- मरीजों के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त…. जिलाधिकारी

अल्मोड़ा। जिले में रेफरल मॉनिटरिंग समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को मरीज को लेकर निर्देशित किया है। बीते बुधवार को जिला कार्यालय में रेफरल मॉनिटरिंग समिति की पहली बैठक हुई इस दौरान जितने भी रेफरल मामले थे उनकी विस्तृत समीक्षा की गई और जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि आपातकालीन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गंभीर मरीजों को समय पर उपयुक्त चिकित्सा सुविधा मिलना सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारियों को समन्वय से कार्य करना होगा और उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रेफरल से संबंधित प्रत्येक प्रकरण का समय से निस्तारण करें और मरीज को निकटतम अस्पताल में ही रेफर किया जाए। जिस मरीज को भी रेफर किया गया है उसके संबंधी का फोन नंबर दिया जाए ताकि मरीज के उपचार के बारे में अपडेट की जा सके।