अल्मोड़ा :- वरीयता सूची में स्थान प्राप्त छात्राओं की माताएं सम्मानित, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा| गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में उत्तराखंड मैरिड में स्थान पाने वाली छात्राओं व उनकी माताजी को सम्मानित किया गया।


इस उपलक्ष्य में विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, आचार्य मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पन्त, यशपाल भट्ट, कुशाल सिंह चौहान, देवाशीष, मनोज आचार्या लता तिवारी, चम्पा रावल, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, विनीता जड़ौत, भावना मल्होत्रा, आंचल ढौंढियाल, भावना रावत, इन्दू बिनवाल, हिमानी शर्मा, बबीता खत्री, श्वेता उपाध्याय व कर्मचारी में कान्ता, सीमा, जानकी व अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।

Recent Posts