अल्मोड़ा -: जिले में 18 हजार से अधिक टूरिस्ट ने मनाया नए साल का जश्न

अल्मोड़ा| जिले के पर्यटन स्थल वर्षांत और नए साल के जश्न में सैलानियों से गुलजार रहे| यहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं| सेनानियों ने गीतों पर ठुमके लगाए| होटल, रेस्टोरेंट में देर रात तक जश्न मनाया गया| लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नव वर्ष का स्वागत किया|


बता दें, बीते रविवार को पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन का जश्न मनाने की सुबह से ही तैयारियां जोरों पर रही| पर्यटक अलग-अलग अंदाज में तैयारी में जुटे रहे| शाम ढलते ही पार्टी का दौर शुरू हो गया| देर आज तक होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य पर्यटक स्थलों में गाना-बजाना चला और पर्यटक गीतों की धुन पर झूलते रहे|


होटल कारोबारियों ने पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं| पर्यटकों को भोजन में पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं| संगीत की भी पूरी व्यवस्था की गई है|
अल्मोड़ा जिले के बिनसर, कसार देवी, चितई, सिमतोला, इको पार्क, जागेश्वर, कौसनी, रानीखेत, कोसी कटारमल, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया समेत कई पर्यटक स्थलों पर नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक पहुंचे| आज सुबह स्थानीय मंदिरों में माथा टेककर पर्यटकों ने मन्नते मांगी और नए साल का संकल्प भी लिया|


अल्मोड़ा की विशिष्ट पहचान बाल मिठाई का भी सेनानियों ने खूब स्वाद लिया| सैनानियों ने बाल मिठाई, चॉकलेट की खूब खरीदारी की| कारोबारी के मुताबिक, वर्षांत पर बाल-मिठाई का 25 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ|
अल्मोड़ा पर्यटन विभाग के मुताबिक, मुंबई, राजस्थान, बनारस, गुजरात, बंगाल, लखनऊ, चंडीगढ़, वाराणसी समेत कई स्थानों से जिला मुख्यालय और अन्य पर्यटक स्थलों पर 18,000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं|