अल्मोड़ा। जिले में बंदरों ने काफी दहशत मचाई हुई है। बता दे कि बंदर लगातार आम जनमानस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अल्मोड़ा के द्वाराहाट से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पिरुल लेने गई महिला पर बंदरो ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीते रविवार को बग्वालीपोखर के देवलधार निवासी ममता देवी पिरुल लेने गई थी और अचानक बंदरो के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और जब बचने के लिए वह दौड़े तो इस दौरान उन्हें काफी चोट भी आ गई। परिजनों ने उन्हें रानीखेत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया। बता दे कि बंदरों ने महिला के शरीर पर काफी गहरे घाव दिए हैं और गिरने के दौरान भी उसे काफी चोट आई है हालांकि राहत की बात यह है कि महिला की हालत खतरे से बाहर है मगर इस घटना के बाद क्षेत्र में काफ़ी दहशत है और लोग वन विभाग के खिलाफ भी काफी आक्रोश जता रहे हैं।