
अल्मोड़ा। जिले में 1 अगस्त के बाद से दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ने जा रहा है। बता दें कि दुग्ध विकास संगठन पदाधिकारियों ने प्रधान प्रबंधक से मुलाकात की और पातालदेवी स्थित कार्यालय में विचार विमर्श किया गया तथा दुग्ध विकास संगठन द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया और इस दौरान तय किया गया कि 1 अगस्त से दुग्ध क्रय मूल्य में ₹1 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। इस मौके पर पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने और दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन समेत पशु आहार अनुदान बढ़ाने आदि में सहायता देने की मांग की है। जिले में दुग्ध क्रय मूल्य 1 अगस्त से बढ़ाया जाएगा और प्रधान प्रबंधन द्वारा कई अन्य मामलों में भी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
