कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए तथा वैक्सीनेशन में वृद्धि करने के लिए अल्मोड़ा जिले में तीन दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 8152 लोगों का टीकाकरण किया गया| नगर के दो केंद्रों सहित 11 ब्लॉकों की कई केंद्रों पर लोगों को यह सेवा उपलब्ध कराई गई और टीके की पहली व दूसरी डोज लगवाई गई|
बीते दिनों 25 से 27 नवंबर तक यह कार्यक्रम चलाया गया| इस अभियान के तीसरे दिन 3100, दूसरे दिन 2912 तथा पहले दिन 2140 समेत कुल 8152 लोगों का टीकाकरण किया गया|
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 3 लाख 81 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहले डोज लग चुकी है|