अल्मोड़ा:- सावन मेले को लेकर महिला कल्याण संस्था द्वारा की गई बैठक

अल्मोड़ा। महिला कल्याण संस्था की एक आवश्यक बैठक सावन मेले को लेकर संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई जिसमें तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताएं महिलाओं के लिए आयोजित की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स खाने के व अन्य लगाए जाएंगे जिसका मुख्य आकर्षण होगा पहाड़ी स्नैक्स।


संस्था ने तय किया है कि इस वर्ष भी कुमाऊनी दुल्हन सजो प्रतियोगिता एवं सेली सजाओ प्रतियोगिता साथ ही विभिन्न तरह के व्यंजन प्रतियोगिता आदि सावन मेले में होंगी।
सावन मेले का आयोजन 4 अगस्त रविवार को नंदा देवी मंदिर परिसर में 12 बजे से होगा ।
सावन मेले की प्रतियोगिताओं में कोई भी महिला भाग ले सकती है। दुल्हन सजो प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी प्रथम 25 से 50 वर्ष व ओल्ड इस गोल्ड 50 से अधिक उम्र की महिलाएं । दुल्हन सजो प्रतियोगिता में अपनी संस्कृति से जुड़े कुछ प्रश्न भी पूछे जाएंगे
मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई व संचालन पुष्पा सती द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय द्वारा कहा गया कि अधिक से अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग ले व अपनी संस्कृति को और अधिक समृद्ध बनाएं व सावन मेले का लुफ्त उठाएं ।
महिलाओं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग नंदा देवी सावन मेले में अवश्य पहुंचने का कष्ट करें व सभी व्यंजनों का लुफ्त भी अवश्य उठाए।
मीटिंग में उपाध्यक्ष चंद्रा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा, संरक्षक आशा पंत, प्रचार प्रसार मंत्री ममता चौहान, मंजू जोशी , दीपा जोशी ,अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल ,अनीता रावत ,रेखा चौहान, सरला बिष्ट ,मंजू रावत ,गोपा नयाल, पारु उप्रेती ,राधा तिवारी ,प्रभा बोरा, लता भट्ट ,तारा देवी ,तारा नैनवाल, स्नेह लता जोशी, बिमला तिवारी ,ममता कपूर ,हीरा कनवाल, सुमन सनवाल, अदिति अग्रवाल पांडे आदि उपस्थित रही।