अल्मोड़ा:- जिला चिकित्सालय में शुरू हुई लाइफस्टाइल ओपीडी

अल्मोड़ा। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आयुष विभाग द्वारा आयुष विंग में प्रत्येक शुक्रवार को लाइफस्टाइल ओपीडी की शुरुआत की गई है। इस ओपीडी का उद्देश्य हमारी बिगड़ती जीवनशैली से उत्पन्न बीमारियों, जैसे शुगर, उच्च रक्तचाप, मोटापा और गठिया का निदान और उपचार प्रदान करना है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पंकज वर्मा और डॉ. ललिता जोशी इन रोगों का उपचार कर रहे हैं।


इसके साथ ही, मरीजों को आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग और प्राणायाम की जानकारी दी जाती है, जिससे वे अपनी जीवनशैली में सुधार कर स्वस्थ और रोगमुक्त रह सकें। इस ओपीडी के अंतर्गत निःशुल्क उपचार और औषधि वितरण की सुविधा भी उपलब्ध है।
अल्मोड़ा के जिला और बेस चिकित्सालयों में इस ओपीडी के पहले दिन लगभग 40 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ उठाया। इस प्रयास में चीफ फार्मासिस्ट उमेश सेमवाल और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ वेंकटेश्वर पैनुली का सहयोग भीसराहनीय रहा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोसी और नगर में माधव बाग संस्थान द्वारा प्रशिक्षित डॉ. अनुपमा त्यागी और डॉ. श्रुति अग्रवाल ने क्रमशः 21 और 28 मरीजों को लाभान्वित किया।
आयुर्वेद के अनुसार, जो व्यक्ति उचित आहार-विहार का पालन करता है, उसे औषधियों की आवश्यकता नहीं पड़ती, और वह स्वस्थ रहता है। आज अधिकांश बीमारियाँ हमारी जीवनशैली पर निर्भर करती हैं, और इस ओपीडी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करके स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

Leave a Reply