अल्मोड़ा:- जिले में तेंदुए ने मचाया आतंक…… 8 लोगों पर किया हमला

अल्मोड़ा जिले में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। जिले के स्याल्दे क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानो पर तेंदुए ने 8 लोगों को हमला करते हुए घायल कर दिया है। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में कराया गया वन विभाग की टीम ने ट्रैकुलाइज कर तेंदुए को अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भिजवा दिया है। स्याल्दे – देघाट क्षेत्र में तेंदुए ने खूब आतंक मचाया है। तीन अलग-अलग स्थानो पर हमला किया और लोगों को गहरे जख्म दिए हैं। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की जान खतरे से बाहर बताई गई है। हमले के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए की तलाश में गश्त के लिए निकले और पिंजरा लगाया। लोगों में तेंदुओं को लेकर काफी दहशत है पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अलग-अलग स्थान में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिल रही थी और रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे मालभीड़ा क्षेत्र में मंदिर के पास दो नेपाली काम के लिए जा रहे थे और तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया जब उनके चीखने की आवाज सुनी तो लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर जीत सिंह रावत ने कहा कि अलग-अलग स्थान में तेंदुए ने 8 लोगों पर हमला किया है जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त है।