
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 16/12/2025 को शरदोत्सव मेला, सिमकनी मैदान में विधिक स्टाल का निरीक्षण किया गया व उपस्थित व्यक्तियों को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, निःशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, नालसा हैल्पलाइन नंबर 15100 आदि की जानकारी दी गई।पंफ्लेट भी वितरित किये गए।अधिकार मित्र दीपा पाण्डे व संदीप नयाल उपस्थित रहें।


