अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा इस विद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता शिविर

आज दिनांक को 14/07/2025 को अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा पाइन वुड स्कूल अल्मोड़ा में जिला विधिक द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जिला विधिक के कार्य, अधिकार मित्र की भूमिका व कार्य, साइबर क्राइम, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना , बच्चों से संबंधित महिला एवं बाल विकास/ वात्सल्य योजना, विधिक द्वारा LSHC, LSUM, चाईल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1098 व नालसा हेल्प लाइन 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।”हरेला महोत्सव” के तहत स्कूल में वृक्ष लगाया गया जिससे हमारी हरी भरी धरती का संदेश दिया गया। वहां उपस्थित प्रिंसिपल राबिया जिन्ना, व समस्त शिक्षक साबिया जिन्ना, आमरीन खान, नवीन, अनवर, शोभा मेर, कुसुम भंडारी, रेखा बोरा , हेमलता पांडे, नेहा जीना, हेमलता जोशी, अनिता मेर,कल्पना बोरा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply