अल्मोड़ा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशन अनुसार आज दिनांक 04/07/2025 को अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा महर्षि विद्या मंदिर पपरशैली अल्मोड़ा में बच्चों के बीच विधिक जागरुकता शिविर व वृक्षा रोपड़ का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को हरेला महोत्सव के बारे में बताया गया कि हमें पेड़ लगाकर धरती को हरा भरा रख कर पर्यावरण को बचाना है। उसके साथ ही गुरु एकेडमी स्कूल शैल में बच्चों के साथ निबंध ,चित्रकला व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें निबंध में
तरुण बिष्ट प्रथम, दिव्यांशी, शौर्य मेहता द्वितीय, प्राची जोशी तृतीय राधिक आर्या रही । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम करन बिष्ट ,द्वितीय मयंक सुपयाल, तृतीय श्रेयाल मटियाल रहे। शोलगन में आदित्य बिष्ट, द्वितीय किरन आर्या तृतीय रहे। निर्णायक की भूमिका में गीता पाण्डे, हेमा बिष्ट , प्रेमा पल्याल रहे । प्रधानाचार्य हेमा जोशी , श्याम तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply