Almora- लक्ष्य सेन ने पुलिस कार्यालय प्रांगण में नशा मुक्ति हेतु जिले के बच्चों को दिलाई शपथ

अल्मोड़ा मूल के निवासी तथा भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जो सबसे कम उम्र में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। आज उन्हें डॉ मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय के प्रांगण में सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 29 दिसंबर 2021 को बुधवार के दिन पुलिस कार्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह कार्यक्रम के साथ- साथ जनपद के स्कूली छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया तथा कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य सेन ने जिले के समस्त बच्चों को प्रेरित किया। तथा इसी दौरान जिले के बच्चों ने लक्ष्य सेन से सफलता के मूल मंत्रो के बारे में भी बातचीत की इस पर लक्ष्य सेन ने कहा कि हम नशे के अंधकार से दूर रहकर ही अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते है। लक्ष्य ने बच्चों को उनके भविष्य के लिए काफी सारी बातें बताई और नशे के खिलाफ जागरूक भी किया तथा उन्हें यूथ अगेंस्ट ड्रग्स के तहत नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। लक्ष्य ना सिर्फ अल्मोड़ा बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और सबकी शुभकामनाओं और अपनी मेहनत से लक्ष्य आगे के जीवन में और भी अधिक तरक्की करेंगे।