अल्मोड़ा:- सांस्कृतिक नगरी में कुमाऊं महोत्सव की धूम…… झांकी और रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

अल्मोड़ा। जिले में कुमाऊं महोत्सव की धूम मची हुई है। बता दे कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में 10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। आज गुरुवार को झांकी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का आगाज हो चुका है और महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर से मुख्य बाजार तक भव्य झांकी भी निकाली। श्री राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से नगर में कुमाऊं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तथा वेशभूषा में सजी महिलाओं ने इस दौरान भव्य झांकी निकाली तथा स्कूल के बच्चों ने भी नगर के मुख्य बाजार में सांस्कृतिक झांकी निकाली। महिलाओं के भजन और बच्चों के गायन ,नृत्य तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं ने सबको आकर्षित किया।