अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारम्भ

अल्मोड़ा। आज दिनांक 07/03/2025 को प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय मासी, अल्मोड़ा में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।
दिनांक 07/03/2025 को संपन्न हुई प्रतियोगिताएँ

  1. बालीबाल प्रतियोगिता
  2. चक्का क्षेपण प्रतियोगिता 3. गोला क्षेपण प्रतियोगिता 4. भाला क्षेपण प्रतियोगिता
    क्रीडा प्रभारी डॉ पूरन राम ने समस्त छात्र-छात्रों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ल द्वारा छात्र-छात्रों का उत्साह वर्धन किया। शेष क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 08/03/2025 को संपन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर डॉ अनुराधा, डॉ राकेश कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ निशा, डॉ पुष्कर कांडपाल, डी.एस. रजवार, मनोज, सुरेन्द्र सुनील तथा गीता तिवारी उपस्थित रहे।

Recent Posts