
अल्मोड़ा। जिले के रानीधारा क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर महिला ने अपने पति और ससुर पर आरोप लगाया है कि 17 अक्टूबर की रात उसके पति और ससुर ने नशे की हालत में उसे पीटा और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में महिला द्वारा तहरीर दी गई है कि ससुर और पति नशे में धुत्त थे तथा उन्होंने गाली- गलौज करते हुए उसकी पिटाई की और अभद्र व्यवहार किया। महिला ने खुद की और अपनी नाबालिक बेटी की सुरक्षा की मांग करी है और इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार उसका पति अनमोल मठपाल कई दिनों से नशे में उसे पीटकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और ससुर भवन चंद्र मठपाल ने भी उसे पीटा इसके बाद वह अपनी छोटी बेटी को लेकर किसी तरह घर से भागी इसके साथ ही पीटाई में उसकी गर्दन और पीठ पर भी चोट आई है। मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद कार्यवाही होगी।