अल्मोड़ा:- क्वारब के पास बोल्डर गिरने के कारण फंसे सैकड़ो यात्री…….रात को आवाजाही पर लगाई गई रोक

अल्मोड़ा के पास क्वारब क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा – हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही काफी खतरनाक साबित हो रही है और प्रशासन द्वारा रात 8:00 बजे के बाद तथा सुबह 6:00 बजे तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को मलबा आने के कारण यातायात में डेढ़ घंटे की देरी देखने को मिली।

आज शुक्रवार को आवाजाही खुलने से पहले ही यहां पर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण लोग फंस गए और उसके बाद सुबह 7:30 बजे से आवाजाही शुरू हो गई। कई वाहन एनएच खुलने का इंतजार करते रहे इसके बाद लोगों को कई जगहों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ा। अल्मोड़ा – हल्द्वानी हाईवे पर बोल्डर और मलबा गिरने के कारण लोगों को अपनी जान हथेली में रखकर यात्रा करनी पड़ रही है और रात के समय तो यात्रा पर रोक भी लगा दी गई है जिसके कारण बड़े वाहन सुबह निकल रहे हैं और कई जगहों पर जाम की समस्या खड़ी हो रही है।

Leave a Reply