Almora- राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ऋतिक

अल्मोड़ा। नगर के युवा हॉकी खिलाड़ी ऋतिक राज का चयन अनामी 11 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 11 दिसंबर को पुणे महाराष्ट्र में होगा जिसमें उत्तराखंड का पहला मैच पंजाब के साथ खेला जाना है। 18 सदस्यीय टीम में इस बार अल्मोड़े से नगर निवासी ऋतिक राज का चयन हुआ है। ऋतिक तल्ला ओडखोला राजपुरा के निवासी हैं तथा वर्तमान में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में अध्ययनरत हैं।

ऋतिक ने पिछले मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है। उनकी इस उपलब्धि के लिए अल्मोड़ा के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उन्हें आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में वरिष्ठ खिलाड़ी किशनलाल, कोच राजेंद्र कनवाल, तथा उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, लियाकत अली समेत अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। तथा कई खेल प्रेमियों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशियां जताई हैं। ऋतिक ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन कर दिया है और सभी को यह उम्मीद है कि वे आने वाले राष्ट्रीय स्तर के मैच को भी जीतेंगे।