अल्मोड़ा।उत्तराखंड सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए चलाई गई मुफ्त सिलेंडर योजना अब अल्मोड़ा जिले में भी शुरू हो गई है इस योजना के तहत कार्ड धारकों को पहला सिलेंडर अप्रैल से जुलाई माह के बीच तथा दूसरा आगामी अगस्त से नवंबर के बीच एवं तीसरा सिलेंडर आगामी दिसंबर से मार्च 2023 के बीच में मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे द्वारा बताया गया है कि जिले के लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए ऑयल कंपनियों द्वारा एलपीजी आईडी की मैपिंग की जा चुकी है। इस योजना के तहत जिस परिवार को भी निशुल्क सिलेंडर मिलेगा उन्हें पहले रिफिल प्राप्त करने के लिए गैस का मूल्य चुकाना होगा और उसके बाद धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी और यदि किसी कारणवश कोई उपभोक्ता सिलेंडर की रिफिल 4 माह के अंदर- अंदर नहीं करवाता है तो उसका उस अवधि का कोटा समाप्त हो जाएगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली