अल्मोड़ा। जिले में अलग-अलग क्षेत्र से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे कि एक बार फिर से रानीखेत में खनिया के जंगल जलने की खबर सामने आई है। रानीखेत में आग शनिवार को खनिया के जंगल में आग लग गई। हालांकि रात की बात यह है कि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग गोलज्यू मंदिर खनिया से लगे जंगल में लग गई और देखते ही देखते मंदिर तक आग की लपटे पहुंच गई तथा मंदिर की लकड़ियों को जलाकर आग ने खाक कर दिया। आसपास के लोगों ने भी अग्निशमन विभाग को जल्दी सूचना दे दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया हालांकि तब तक काफी अधिक वन संपदा को नुकसान पहुंच चुका था। जब आग पर काबू पा लिया गया उसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। फायर सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अब वन विभाग की टीम को काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी और जंगल के आसपास बसे गांवों को भी इन दिनों आग के कारण काफी अधिक खतरे का सामना करना पड़ता है।