योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं राज्य परियोजना प्रबंध ग्रुप नमामि गङ्गे उत्तराखंड द्वारा दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं नमामि गङ्गे अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 नवीन भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल बिष्ट के संरक्षण में 21 मई से 21 जून तक अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत एवं बागेश्वर के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविरो का आयोजन किया जाएगा।इसके साथ ही सम्पूर्ण भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी योग विज्ञान विभाग के इस अभियान से योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर योग सिखायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग योग विज्ञान विभाग के शिक्षक करेंगे।
उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाता है। कोविड -19 की वैश्विक महामारी के समय में भी योग विज्ञान विभाग द्वारा समाज को शारीरिक, मानसिक रूप से सन्तुलित रखने एवं योग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य 01 मई से 21 जून तक फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से जनजागरूकता अभियान एवं योग सत्रों का आयोजन किया। साथ ही विभाग के फ़ेसबुक पेज में देश-विदेश के अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञों, मनोचिकित्सकों, आध्यात्मिक जनों के व्याख्यान आयोजित किए गए। विगतवर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद के अलावा भी राज्य एवं देश के अनेक क्षेत्रों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिदिन 300 शिविर तथा माह में 9000 शिविर लगाकर लाखों लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया। इस वर्ष भी पांच लाख लोगों को निःशुल्क योग सिखाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में घर-घर योग पहुचाने को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की गयी। इस अवसर पर योग शिक्षक लल्लन कुमार, गिरीश अधिकारी, रजनीश कुमार जोशी, हेमलता अवस्थी सहित दीपा भट्ट, तारा जोशी, गरिमा , दीपा जोशी,सरोज, सगीता जेठी, हिमानी पांडे , श्वेता पंत, पूजा सैनी, किरन जोशी, कनिष्का भंडारी, कविता खनी,सोनी, बबीता , सौरभ लटवाल, सतीश,विवेक बिष्ट, कुनाल बिष्ट,कमल बिष्ट, सूरज बिष्ट, ललित खोलिया, रोहित,हर्षिता नेगी, कोमल कांडपाल, अदिति जोशी, सौरभ खपा, करन, योगेश ,नेहा आर्या, रेनू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।