
अल्मोड़ा। जिले में काफी समय पहले पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भी अभी तक कई गांवो के प्रधानों ने शपथ ग्रहण नहीं की है जिसके चलते विकास कार्य रुके हुए हैं। ताड़ीखेत ब्लॉक में 130 ग्राम प्रधानों में से केवल 18 ही शपथ ले पाए हैं और अब भी 112 प्रधान शपथ नहीं ले पाए हैं और अन्य विकासखंडों में भी स्थिति यही है। अधिकारियों के अनुसार प्रक्रिया पूरी होते ही सभी प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रधानों का शपथ ग्रहण न होने से गांव का विकास कार्य अटक गया है बुनियादी जरूरत के फैसला ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना नहीं हो पाते है और सरकारी योजनाओं का लाभ भी गांव तक ग्राम प्रधानों के माध्यम से पहुंचता है ऐसे में यह डर भी है कि कहीं विकास कार्य की रफ्तार न थम जाए जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी होगी। ग्राम पंचायत में बैठक बुलाना, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, सड़क, पानी ,बिजली, सफाई ,फंड का प्रबंध ,खर्च की निगरानी, छोटे विवादों का निपटारा आदि दायित्व ग्राम प्रधान के होते हैं और ऐसे में शपथ लिए बिना ग्राम प्रधान इन दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकते इसके चलते यह स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।