
अल्मोड़ा। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगों में एक तरफ काफी आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। द्वाराहाट के बागवालीपोखर में पानी भरने के लिए विवाद हो गया और यह विवाद थाने तक पहुंच गया। बता दे कि पानी भरने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई और एक पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी।
पुलिस और जल संस्थान के अधिकारियों ने दोनों के बीच समझौता करवाया। भंडरगांव में कुछ दिनों पूर्व जलापूर्ति को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया जब एक पक्ष पानी लेने के लिए दूसरे पक्ष के कनेक्शन पर पहुंचा तो उन्होंने विरोध किया। दूसरे पक्ष का कहना था कि ऊपरी हिस्से में कनेक्शन खोलने से नीचे पानी नहीं आ पा रहा है और नीचे रह रहे परिवार के लोग पानी लेने ऊपर पहुंचे तो इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मामला थाने तक पहुंच गया इसके बाद पुलिस को ही गांव में जाकर यह मामला सुलझाना पड़ा। बता दे कि बगवालीपोखर और उसके आसपास के गांवो में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है और बारिश आने के बाद भी लोग पानी के लिए तरस गए हैं।
