अल्मोड़ा। जिले में 30 से अधिक गांवों को बिजली न मिलने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बता दे कि 15000 से अधिक की आबादी को अंधेरे में गर्मी के बीच रात काटनी पड़ी। जिले के अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और लोगों में इसके खिलाफ काफी आक्रोश भी है।
सल्ट के रणथंबल, नाैकुचिया, जालीखान , जसपुर, देवीखाल समेत 30 से अधिक गांव में बीते शनिवार की रात को लोगों को बिना बिजली के ही गुजारा करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच लोगों ने आंगन में रात गुजारी और पूरे 18 घंटे बाद यूपीसीएल की टीम ने बिजली आपूर्ति बहाल की। इसके बाद लोगों को हल्की राहत मिली। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्हें आए दिन बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और बिजली आपूर्ति ठप रहने से कारोबारी को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आटा चक्की, साइबर कैफे और आइसक्रीम से जुड़े कारोबारी को काफी नुकसान बिजली कटौती के कारण उठाना पड़ रहा है।