अल्मोड़ा:- 6 माह से नहीं मिला बिजली का बिल……. आक्रोश में है ग्रामीण

अल्मोड़ा। जिले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां 6 माह से ग्रामीणों को बिजली बिल नहीं मिला है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। विकासखंड के कई ग्राम पंचायत में 6 माह से अधिक समय से बिलों का वितरण नहीं हुआ है और लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ काफी नाराजगी भी है। उनका कहना है कि एक साथ बिल मिलने पर उन पर काफी आर्थिक दबाव पड़ेगा और ऊर्जा निगम समय पर बिजली का बिल नहीं दे रहा है।

भगौती क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो के लोगों ने ऊर्जा निगम पर आरोप लगाया है कि उन्हें 6 माह से बिजली का बिल नहीं दिया गया जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी और आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा। गरीब परिवार के ग्रामीण एक साथ इस धनराशि को नहीं चुका पाएंगे और उन पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा। साथ ही बिल जमा करने में भी दिक्कत आती है। उपभोक्ता दिलीप सिंह, भगवत सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि बिल नहीं मिलने पर उनके द्वारा लाइनमैन से संपर्क किया गया लेकिन उसका कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से बिल की मशीन नहीं मिली है मशीन ना होने पर रीडिंग लेना संभव नहीं है इसलिए उन्हें बिल नहीं दिया गया।