अल्मोड़ा:- हिंदी वर्णमाला के अक्षरों के हिसाब से होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन

अल्मोड़ा। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सभी में काफी उत्साह है और पंचायत चुनाव को लेकर आज से चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव चिन्ह आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं और इस बार चुनाव आयोग
ने 40 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं। प्रत्याशियों को उगते सूरज, आम ,अनार सहित कई अन्य चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और हिंदी वर्णमाला के अल्फाबेट के हिसाब से प्रत्याशी को चुनाव चिह्न दिया जाएगा। प्रथम चरण में ताकुला ,धौलादेवी , ताड़ीखेत ,भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और चुनाव चिन्ह हिंदी वर्णमाला के आधार पर बांटे जाएंगे और दूसरे चरण में स्याल्दे , भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट विकासखंड के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

Leave a Reply