Almora – डीएम वंदना सिंह ने हिमपात व शीतलहर को लेकर इन विभागों को दिए निर्देश

हिमपात और शीतलहर की संभावनाओं को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने विभागीय तैयारियों की बैठक ली| उन्होंने हिमपात से अवरुद्ध मोटर मार्गो को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए|

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम वंदना सिंह ने हिमपात वाले क्षेत्रों में मोटर मार्ग पर जेसीपी तैनात करने को कहा| उन्होंने कहा सड़क मार्गों का रूटचार्ट बना लिया जाए| इसके साथ ही जेसीबी की तैनाती स्थल, चालकों के नाम, नंबरों इत्यादि का सही-सही उल्लेख करके सूची को जिले और तहसीलों के आपदा प्रबंध कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए| सभी संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारियों को हिमपात के दौरान अवरूद्ध होने वाले मार्गो को सुचारू करने करने के लिए पूरी कर ले|

डीएम ने सभी उप जिला अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका को निर्देशित किया कि रैनबसेरा में रह रहे लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी की जाए| असहाय और आपदा में विस्थापित लोगों को कंबल ठंड से बचने के लिए तत्काल बाटी जाए| इस वितरण की सूची को भी जिला कार्यालय में भेजा जाए|

विद्युत विभाग और जल संस्थान को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि विद्युत लाइनों व पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने पर उनसे संबंधित की जाने वाली वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए|

चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में मूलभूत एवं महत्वपूर्ण दवाइयों का स्टॉक रखा जाए| जो दवाइयां समाप्त होने वाली हो उनको 7 दिन पहले ही आर्डर कर लिया जाए|

डीएम ने कहा कि जिले के सभी गैस गोदामों में 7 दिनों तक का स्टॉक रखा जाए| साथ ही दुरुस्त क्षेत्रों में बैकलाक का राशन वितरण करना सुनिश्चित किया जाए|

डीएम ने सभी को यह निर्देश दिए कि शीतलहर और हिमपात को लेकर पहले से सेवाएं दुरुस्त होनी चाहिए ताकि उस वक्त किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस ना की जाए|


इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया सहित कई अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे|