Almora -: जर्जर महिला अस्पताल का होगा नवनिर्माण, कायाकल्प के साथ सुविधाओं का भी विस्तार

अल्मोड़ा के जर्जर महिला अस्पताल भवन की कायाकल्प की उम्मीद जग रही है| क्योंकि स्वास्थ्य विभाग जल्द इसका नवनिर्माण करने वाला है| इससे अस्पताल की ओटी सहित अन्य कक्षों में मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को होने वाली असुविधाओं से मुक्ति मिल सकेगी|
बता दें अस्पताल के नवनिर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च होगा, जिसकी प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है|


अल्मोड़ा में महिला अस्पताल का आजादी से पूर्व वर्ष 1927 में निर्माण हुआ| वर्तमान में यह भवन पुराना होने से जर्जर अवस्था में है| इसकी स्थिति यह है कि छत खराब होने से बारिश में ओटी सहित अन्य कक्षों में पानी टपकता है, जिससे चिकित्सकों को ऑपरेशन के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| अब इस समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जग रही है|
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जल्द ही इसका नवनिर्माण होगा| महिला अस्पताल के नए भवन के साथ ही आधुनिक ओटी का निर्माण होगा| वही यहां उपचार को पहुंचने वाली महिलाओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था होगी| वर्तमान में स्थिति यह है कि यहां इलाज के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को उपचार के लिए बरामदे में बैठकर इंतजार करना पड़ता है| अस्पताल परिसर में न तो पर्याप्त जगह है और नहीं कुर्सियां| जिस कारण बीमार महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है| अब उम्मीद जगी है कि अस्पताल के नवनिर्माण के साथ यहां सुविधाओं का भी विस्तार होगा|