अल्मोड़ा| एसएसजे विवि में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तेज हो गई है| एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि के कुलपति को ज्ञापन भेज जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है| जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की राह पर जाने की चेतावनी दी गई है|
ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों विवि में नया सत्र शुरू हो गया है| उन्होंने जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग उठाई है| मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी| ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश छात्र संघ चुनाव प्रमुख व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, परिषद अध्यक्ष राहुल कुमार, रोहित भोजक, देवाशीष धानिक, कृष्णा नेगी, नीरज बिष्ट आदि शामिल थे|