अल्मोड़ा -: समर कैंप का समापन, हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

अल्मोड़ा। राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा तथा बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा समर केंप के तहत आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय लेखन कार्यशाला का बीते दिवस समापन हो गया है।


समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या पुष्पा कैड़ा ने की। समापन समारोह का संचालन गौरांग जलाल (कक्षा 8) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने मेरी सोच, बाल भारती, बालप्रहरी, बाल मन, बालिका स्वर, बाल स्वर, नव ज्योति, बालवाटिका, बाल बिगुल, बाल संदंश आदि नामों से अपनी-अपनी हस्तलिखित पुस्तक तैयार की थी। इस अवसर पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन में शिवांगी बिष्ट , मनुश्री बिष्ट , बानी जोशी, मोनिका पंत, मनीषा रौतेला , मलय जोशी, भूषण साह, काव्या राना आदि ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कक्षा 8 की छात्रा हर्मिका वर्मा ने की। संचालन कक्षा 7 की हिमांशी रौतैला तथा कक्षा 7 के छात्र इधांत जोशी ने किया।
इस अवसर पर उदय किरौला द्वारा लिखित तथा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘मोबाइल टन टना टन टन’ में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति का लोहा मनवाया। प्रखर तिवारी , वैभवसिंह दोसाद, कार्तिक भाकुनी, हर्षिता बोरा,आर्यन,उन्नति बिष्ट , प्रियांशु जोशी, गीतांजलि आदि ने नुक्कड़ नाटक व समूह गीत प्रस्तुत किए।
समारोह के प्रारंभ में नीरज पंत ने सभी का स्वागत किया। अंत में प्रमोद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उदय किरौला ने बच्चों को कहानी ‘पीं पीं पीं पीं पीं’ सुनाई। बच्चों ने तोता कहता है, बच्चे से बच्चा, पिज्जा हट, नेताजी की खोज, कितना बड़ा पहाड़, कितने भाई कितने’ तथा जैसा में करूं आदि खेलों में खूब मस्ती की। बच्चों ने ‘किताबें करती हैं बातें’ तथा ‘ज्ञान का दीया जलाने समूह गीत भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अल्मोड़ा मैग्नेसाइड के पूर्व प्रबंध निदेशक पी एस रावत , डॉ धारा बल्लभ पांडे , सुनीता जोशी, नंदनसिंह राना, राकेश डंगवाल , मीनाक्षी राना, बृजमोहन जोशी, डाॅ. चंद्रकला वर्मा, गीता जोशी, ममता बोरा, हेमलता बिष्ट आदि उपस्थित थे।
समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने कार्यशाला के सभी बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित किया। बच्चों ने औरेगैमी के तहत अखबार से बनाए मुकुट अतिथियों तथा अभिभावकों को पहिनाए। पांच दिवसीय कार्यशाला में मैसर्स प्रकाश मेडिकल स्टोर, डाॅ. निर्मल जोशी, नीरज पंत, अशोक पंत व चंद्रकला वर्मा के सौजन्य से बच्चों को जलपान कराया गया।
प्रकाश मेडिकल स्टोर अल्मोड़ा के सौजन्य से बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए ।