
अल्मोड़ा| करीब 1 माह बाद सीटी स्कैन की सुविधा बेस अस्पताल में फिर से शुरू हो गई है| जिससे मरीजों को हल्द्वानी नहीं दौड़ना पड़ेगा|
मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस में अल्मोड़ा जिले समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ के भी सभी सिटी स्कैन कराने पहुंचते थे| 10 से अधिक मरीज हर रोज सिटी के लिए आते थे| लेकिन बीते माह दिसंबर में सिटी स्कैन कक्षा के एसी में अचानक आग लग गई थी| आग पर स्वास्थ्य कार्मिकों ने काबू पा लिया था और मशीन को जलने से भी बचा लिया था| लेकिन आग लगने के कारण मशीन के तार जलकर राख हो गए| जिसके चलते सिटी स्कैन सुविधा ठप पड़ गई| एक माह तक सिटी स्कैन सुविधा ठप पड़ने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि मरीजों को मजबूरन सीटी स्कैन कराने के लिए हल्द्वानी या फिर महानगरों की दौड़ लगानी पड़ रही थी| लेकिन अब मशीन की तारों को ठीक कर दिया गया है|
रेडियोलॉजी इंचार्ज महेश भट्ट ने कहा कि मशीन संचालित हो गई है जिसमें सिटी स्कैन करना शुरू भी कर दिया गया है|
