अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड के बाद प्रशासन द्वारा पूरे राज्य के होटल एवं रिजॉर्ट्स में चेकिंग की जा रही है और प्रशासन द्वारा चलाई गई चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा में अवैध तरीके से चल रहे शराब के कारोबार की पोल खुल चुकी है। बता दें कि मुख्यालय के बीचो-बीच लोअर माल रोड पर छापेमारी हुई और उस दौरान पुलिस ने वहां से अवैध शराब बरामद की। शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अल्मोड़ा नगर में इन दिनों जिला प्रशासन पर्यटन, आबकारी और अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा होटल में चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर शाम को लोअर माल रोड पर पंजाबी रेस्टोरेंट्स की चेकिंग के दौरान वहां से टीम को शराब की दुर्गंध महसूस हुई इस पर पूरे रेस्टोरेंट्स की तलाशी ले गई। यहा तक कि टीम द्वारा रेस्टोरेंट की एक ओर की दीवार भी तोड़ दी गई। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस ने वहां से शराब की पेटियां बरामद की। बता दें कि पुलिस को 13 पेटी शराब और 12 पेटी बियर की बरामद हुई है। इन पेटियों में 32 बोतल, 58 अद्धे और 259 पव्वे थे। आरोपी दीपक कुटोला पुत्र नारायण सिंह निवासी सूरीजोड़ा लमगड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।