अल्मोड़ा:- सड़क जाम करने के मामले में कांग्रेसियों और व्यापारियों पर हुआ मुकदमा दर्ज….. पुलिस द्वारा खगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

अल्मोड़ा जिले में 60 से अधिक कांग्रेसियों और व्यापारियों पर सड़क जाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस मामले में सीसीटीवी कैमरो की जांच भी हो रही है। सड़क जाम कर लोगों की परेशानी बढ़ाने वाले 60 से अधिक कांग्रेसियों, एक संगठन के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बता दे कि जाखन देवी में बीते दिनों सीवर लाइन बिछाने के बाद बदहाल हुई माल रोड को लेकर जमकर सड़क जाम करने का सिलसिला शुरू हुआ।

बुधवार धर्मनिरपेक्ष युवा संगठन के साथ मिलकर व्यापारियों ने सड़क जाम की और 3 घंटे तक सड़क जाम होने से हजारों यात्री परेशान रहे मौके पर पहुंच कर लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क सुधारीकरण का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया लेकिन उसके बाद दूसरे दिन इसी मामले में धार की तूनी सड़क के सुधारीकरण की मांग पर विधायक मनोज तिवारी की अगवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया और आवाजाही ठप होने के कारण सैकड़ो वाहन घंटे तक फंसे रहे। पुलिस इस मामले में हरकत में आ गई है और सड़क जाम करने वालों पर व्यापारियों के 20 से अधिक सदस्यों और 40 से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।