
देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में यहां की संस्कृति, सभ्यता, रीती रिवाज और शांति व शुकून को बचाने को और बढ़ते हुए अपराध, लूटपाट , नशे की लत अनियंत्रित वाहन मोबाइल का दुरुपयोग आदि को सामाजिक तत्वों से बचाव एवं रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मोहल्ला, मोहल्ला उपरोक्त महत्त्वपूर्ण बिंदुओं (विषय) पर चर्चा, विचार विमर्श और समाधान के लिए एक मुहिम चलाई गई जिसकी शुरुआत आज दिनांक 26.11.2023 को रविवार के दिन प्रातः 11 बजे से मोहल्ला ढूंगाधारा के ऐतिहासिक नगरी के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में कमल कुमार बिष्ट (मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा) के नेतृत्व और अयोजन में देवाशीष नेगी नगर अध्यक्ष बीजेपी, मनोज सनवाल समाजसेवी, प्रेम प्रकाश जोशी कांग्रेस कार्यकर्ता , गीता मेहरा महासचिव कांग्रेस कमेटी के संयुक्त प्रयास, मार्ग दर्शन पहल से आयोजित हो पाई है|
जिसमें मोहल्ला के जागरूक और वरिष्ठ नागरिकों ,समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सदस्यगण और आम जनता माता/ बहने, बुजुर्ग, युवा साथियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया|
जिसमें वरिष्ठ नागरिक रणजीत सिंह भंडारी , शेर सिंह भंडारी, विगत माह में घटित दुर्घनना के पीड़ित गंगाधर पांडे , पुरन चंद जोशी , भारत भूषण तिवारी, मोहन चंद सनवाल पूर्व सभासद, श्याम पांडे, प्रभात कुमार जोशी, हेमचंद तिवारी, श्री रमेश चंद तिवारी, तारा बिष्ट, डॉ वसुधा पंत, राधा राजपूत, नीमा नगरकोटी, अनंत बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट, मंजू बिष्ट सहित दर्जनों लोगों, स्थानीय निवासियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और पुलिस प्रशासन सी.ओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व कोतवाल अरूण कुमार और पुलिस अधिकारिगण ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान निकाल कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इस मुहिम को अल्मोड़ा नगर के सभी मोहल्ले में चलाया जाएगा| जिसके लिए एक जागरूक और कर्मठ कार्यकर्ता आम दल टीम सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक लोगों की गठित की जाएगी|
पुलिस प्रशासन के सी .ओ .अल्मोड़ा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उनके अधिकारी गणों ने समस्याओं को ध्यान से सुनकर इस पर कठोर कार्रवाई और लगातार पुलिस की गस्त लगाने और असामाजिक तत्वों के समाज विरोधी कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे और समाज के लोगों के साथ मित्रता का व्यवहार अपना कर उनके सहयोग के साथ उनकी समस्याओं पर समाधान का व्यावहारिक हल निकाला जाए और कठोर कारवाही कर समाधान निकालने पर चर्चा कर निश्चित कार्रवाई किए जाने पर दृढ़ संकल्प होकर आश्वासन दिया। जगह-जगह अति संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाय और आमजन भी अभिभावक गण भी जागरूक हो और अपने पाल्यो पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए उनका सही मार्गदर्धन करे और समय दे| समाज भी जागरूक हो ये ज़रूरी बिंदुओं विषय को लेकर खुल कर चर्चा विचार विमर्श किया और समाधान हेतु अपना सहयोग जिम्मेदारी और कर्त्तव्य पालन करने का संकल्प लिया|
