
अल्मोड़ा। जिले के राजकीय महाविद्यालय मासी में आगामी 22 नवंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से वोटर आईडी बनवाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है।
बता दें कि संस्थान द्वारा समस्त छात्र – छात्राओं को सूचित किया गया है कि 22 नवंबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त छात्र-छात्राएं जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है वह संस्थान में आकर अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लेकर आए तथा महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। बता दे कि यह शिविर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मासी द्वारा लगाया जा रहा है और शिविर के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं जिनका अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है उनके लिए सूचना जारी की गई है कि वह अपना वोटर आईडी कार्ड महाविद्यालय में आकर बना ले। शिविर बुधवार 22 नवंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे से लगाया जाएगा। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक युवा भाग ले सके इसके लिए जगह-जगह वोटर आईडी कार्ड बनाने के अभियान चलाए जा रहे हैं और मासी में भी यह शिविर लगाया जा रहा है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा अपने मत का प्रयोग कर पाए।
