अल्मोड़ा बस हादसा:- जांच के दौरान सामने आए दुर्घटना के पांच कारण…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसकी जांच के निर्देश दिए गए थे। गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी की 42 सीटर बस हादसे का शिकार हो गई और इस दौरान 36 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री द्वारा जांच के लिए निर्देश दिए गए थे और परिवहन मुख्यालय का जांच दल अभी गहराई से पड़ताल कर रहा है जिसके बाद हादसे के ठोस कारण स्पष्ट हो जाएंगे। फिलहाल बस हादसे के पांच प्रमुख कारण सामने आए हैं जिसमें पहले है वाहन का ओवरलोड होना और दूसरा सड़क संकरी होना, तीसरा कारण बस की कामनी का टूटना और चौथा क्रैश बैरियर का ना होना तथा पांचवा कारण यह है कि त्योहार के सीजन पर कम वाहन उपलब्ध थे और सवारियो की संख्या अधिक थी। फिलहाल इस हादसे को लेकर गहनता से जांच पड़ताल हो रही है उसके बाद सभी कारण स्पष्ट हो जाएंगे।