अल्मोड़ा – श्री काल भैरवाष्टमी के अवसर पर 27 नवंबर को प्राचीन खूटकुणी भैरव मंदिर में भंडारा होगा साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है|
कार्यक्रमों को लेकर खूटकुणी भैरव मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित की गई| इस बैठक में काल भैरवाष्टमी को धूमधाम से मनाने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई | भंडारा आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस मौके पर विशेष भैरव पूजन और भंडारे का आयोजन होगा|
समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि शनिवार 27 नवंबर को भैरव जी का विशेष पूजा अर्चना विनोद पाण्डेय द्वारा किया जाएगा| पूजन और भंडारे की तैयारियां आरंभ हो गई है| बस बड़े धूमधाम से भैरवाष्टमी का आयोजन किया जाएगा| दिन में 11:00 बजे से भैरवनाथ को भोग लगने के बाद महाभंडारा शुरू होगा| उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों को भैरवनाथ का प्रसाद ग्रहण करके आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा है|
इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी, सभासद अमित साह मोनू, संरक्षक महेश चंद्र जोशी, आचार्य जीवन चंद्र जोशी, दीवान पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, नमित जोशी, सुनील कर्नाटक, हेमंत पांडे, ललित सिंह पांडे आदि बैठक में शामिल थे|