अल्मोड़ा -: ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, पानी की जांच का दिया गया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा| बीते दिवस ग्राम पंचायत सल्ला विकासखंड भैसियाछाना के आंगनबाड़ी भवन सल्ला में ग्राम प्रधान बलवंत टम्टा की अध्यक्षता में संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति के अध्यक्ष प्रेम लटवाल सचिव आनन्द बिष्ट एवं संस्था प्रतिनिधि अरविन्द बिष्ट व विजय लटवाल द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक व एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया|


कार्यक्रम में पानी की जांच का प्रशिक्षण जांच गुणवत्ता टीम एवं आगनबाड़ी कार्यकर्तियों को दिया गया|
वहीं महिलाओं के लिए पोषण क्यों आवश्यक हैं? इस विषय में सभी उपस्थित सदस्यों एव महिला स्वयं सहायता समूह संगठन के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गई| साथ में महिला आजीविका उपार्जन स्वास्थ्य पोषण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई|
ग्राम पंचायत सल्ला में जल जीवन मिशन के तहत बनी ग्राम जल स्वच्छता समिति, ग्राम जल गुणवत्ता समिति व ग्राम जल निगरानी समिति के सभी सदस्यों व ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने व दूषित पानी से होने वाले रोगों की जानकारी दी गई|
पानी को आप कैसे सुरक्षित व स्वच्छ रख सकते हैं तथा धूसर जल जिसमें किचन बाथरूम के पानी से किचन गार्डनिंग करने या फिर रिचार्ज पिट बनाकर उस पानी को जमीन के अंदर कैसे कर सकते हैं जिससे जमीन में नमी भी रहेगी और आसपास पेड़ पौधों को संरक्षित करेगी पर्यावरण को सुलभ बनाएगी साथ में ग्रामीणों को स्वास्थ्य की जानकारी भी दी गई| इस दौरान सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया|
ग्रामीणों का कहना है कि संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए|