
सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, शचि शर्मा के आदेशानुसार ” नालसा ( बच्चों के लिए बाल- अनुकूल कानूनी सेवाएं) योजना 2024,(LSUC) अभियान के अनुक्रम में दिनांक 18/09/2025 को अधिकार मित्र -रंजीता, दीप चंन्द्र, नीमा बिनवाल, भावना तिवारी, एडवीन व्हीलर, नीता नेगी, हिमानी खोलिया , भाष्कर जोशी, कैलाश जोशी, बबिता जोशी, यमुना प्रसाद, विजय टम्टा, संदीप सिंह नयाल, पंकज भगत द्वारा जैंती, कफलिया, राजकीय उच़्चतर माध्यमिक विद्यालय जागेश्वर, तक्षशिला स्कूल अल्मोड़ा, मछलिया , राजकीय माध्यमिक विद्यालय लमगड़ा बिठौली रोलाखरक, गोला आदि में विधिक जागरुकता शिविर व नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये। शिविरों का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।उपस्थित ग्रामीणों/विद्यार्थियों को बच्चों के अधिकार,शिक्षा का अधिकार,बाल श्रम निषेध,(नशीली दवाओ दुरुपयोग की पीड़ितों को कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओ खतरे का उन्मूलन) योजना 2015 नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 यातायात नियमों ,ओवर स्पीड हेलमेट , सीट बेल्ट ,लेन अनुशासन और सड़क सुरक्षा उपाय,, गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी और डिमांड के चरण में न्याय तक शीघ्र पहुच तक ,,मानव तस्करी अनैतिक तस्करी मानव, तस्करी (रोकथाम देखभाल और पुनर्वास )अधिनियम 2021 के दुष्प्रभाव एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एंटी ड्रग कैंपेन की विडियो दिखाई गई।