अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा “सुरक्षित दवा- सुरक्षित जीवन” को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

आज दिनांक 09/07/2025 से 10/07/2025 तक “सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन” दो दिवसीय जागरुकता अभियान के अनुक्रम में दिनांक 12/07/2025 को अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा सेंट एंगेज जू० हाई० स्कूल हीराडूंगरी अल्मोड़ा में जिला विधिक द्वारा ” नई रोशनी” जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना , बच्चों से संबंधित महिला एवं बाल विकास/ वात्सल्य योजना, विधिक द्वारा LSHC, LSUM, चाईल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1098 व नालसा हेल्प लाइन 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।”हरेला महोत्सव” के तहत विधालय परिसर में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान शोभना बैनर्जी प्रिंसिपल, प्रेमा कराकोटि, दुर्गा चौधरी, निशा आर्या, शिवानी कांडपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply