अल्मोड़ा। किशोरी से यौन उत्पीड़न के मामले में एवी प्रेमनाथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में पीड़िता द्वारा दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारी एवी प्रेमनाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में तहरीर दी गई थी। जिसके बाद आरोपित एवी प्रेमनाथ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि रानीखेत कोतवाली में प्रशासनिक अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। दरअसल बीते सोमवार को नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां के साथ कार्यालय पहुंचकर वहां एवी प्रेमनाथ के खिलाफ अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया को तहरीर दी तथा पीड़िता द्वारा बताया गया कि एवी प्रेमनाथ द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया है। जिसके बाद एडीएम द्वारा पीड़िता की बातों को गंभीरता से लिया गया तथा एडीएम ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपित एवी प्रेमनाथ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि एवी प्रेमनाथ का विवादों से पुराना नाता रह चुका है उन पर ना सिर्फ यौन उत्पीड़न बल्कि अतिक्रमण व अवैध निर्माण जैसे अपराधों के लिए भी पहले से मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। प्रेमनाथ तथा उनकी पत्नी पर सौ नाली जमीन खरीदने से संबंधित मुकदमा भी चल रहा है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए हाई कोर्ट से स्टे मिला हुआ है। ऐसे में अब एवी प्रेमनाथ को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा रानीखेत कोतवाली में आरोपित से पूछताछ की जा रही है।