
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक- 12/10/2025 को “Almora lit Festival” मल्ला महल में अधिकार मित्र विनीता आर्या व संदीप सिंह नयाल द्वारा विधिक स्टाल लगाया गया। उपस्थित व्यक्तियों को नालसा, सालसा,जिला विधिक के कार्य, निशुल्क विधिक सहायता नालसा (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024,पोक्सो अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 , साइबर सैल नंबर 1930 आदि के विषय में जानकारी दी गई एवं पंफ्लेट वितरित किये गए।